दिल्ली में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए उपचार केंद्र बनेंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:36 AM IST

दिल्ली में अब 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके का संकट पैदा हो गया है। अब एक से भी कम दिन का स्टॉक बचा है। शुक्रवार से इस आयु वर्ग के लिए चल रहे 150 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ सकता है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में 5.50 फीसदी संक्रमण दर के साथ 3,231 कोरोना मामले आए और कोरोना से 233 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के तीन अस्पतालों एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी में डेडिकेटेड ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंगे।  आप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक एक सप्ताह पहले ही खत्म हो चुका है। अब कोविशील्ड का स्टॉक भी खत्म होने को है। 20 मई की सुबह तक 65,580 कोविशील्ड की खुराक का स्टॉक बचा है। एक दिन में करीब 50 हजार खुराक लग जाती है। इतनी खुराक गुरुवार को लग सकती है। ऐसे में शुक्रवार को टीके लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में खुराक नहीं बचेगी।

First Published : May 20, 2021 | 11:16 PM IST