TVS Motor Q2 Results: टीवीएस मोटर का 41.4 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट, वाहन बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड

TVS Motor Q2 Results 2025: सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 5.60 लाख इकाई रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4.93 लाख इकाई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2024 | 5:04 PM IST

चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 41.4 प्रतिशत बढ़कर 588.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 415.93 करोड़ रुपये रहा था।

टीवीएस मोटर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 11,301.68 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,932.82 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय बढ़कर 10,427.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 9,297.34 करोड़ रुपये था।

टीवीएस मोटर ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसने निर्यात सहित दोपहिया और तिपहिया वाहनों की संयुक्त रूप से सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक यानी 12.28 लाख इकाइयों की बिक्री की, जो किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 10.74 लाख वाहन बेचे थे।

तिमाही के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 5.60 लाख इकाई रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4.93 लाख इकाई थी। इस दौरान कंपनी की स्कूटर बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 4.20 लाख इकाई से 4.90 लाख इकाई पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 2.78 लाख इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2.39 लाख इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल तिपहिया बिक्री 38,000 इकाई रही, जो 2023-24 की दूसरी तिमाही में 43,000 इकाई रही थी। दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 75,000 इकाई हो गई, जबकि 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में यह 58,000 इकाई थी।

First Published : October 23, 2024 | 5:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)