अन्य समाचार

ऑनलाइन नौकरी ढूंढ़ने के लिए विजन इंडिया ने शुरू किया जस्ट जॉब पोर्टल

जस्ट जॉब पोर्टल पर आकर कंपनियां अपनी रिक्तियां डाल सकती हैं और 25 लाख से अधिक हुनरमंद युवाओं को नौकरी के चयन कर सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 14, 2023 | 11:47 PM IST

स्टाफिंग कंपनी विजन इंडिया ने ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट प्लेटफॉर्म जस्ट जॉब पोर्टल (Just Job Portal) की शुरुआत की है। इस पोर्टल को लॉन्च करने के साथ कंपनी ने बेरोजगारी कम करने और उद्योगों की रिक्तियां पाटने में मदद करने के लिए पोस्ट योर जॉब कैंपेन की शुरुआत की है।

बता दें कि इस कैंपेन का उद्देश्य नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को उचित अवसर देना और कंपनियों में भर्ती प्रक्रिया सरल बनाने का है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि जस्ट जॉब पोर्टल पर आकर कंपनियां अपनी रिक्तियां डाल सकती हैं और 25 लाख से अधिक हुनरमंद युवाओं को नौकरी के चयन कर सकती है।

विजन इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी विवेक कुमार ने कहा, ‘विजन इंडिया की निवेश वाली जस्ट जॉब पर पोस्ट योर कैंपेन से नौकरी चाहने वाले युवाओं और उद्योग के बीच अंतर को पाटा जायेगा। हम भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मिले और उद्योगों को शीर्ष प्रतिभा तक पहुंच मिले।’

जस्टजॉब व्यवसायों को रोजगार चुनौतियों से उबरने और देश के विकास में योगदान देने के लिए पोस्ट योर जॉब कैंपेन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।

First Published : July 14, 2023 | 11:47 PM IST