राजनीति

चुनावी बॉन्ड को लेकर चिदंबरम का कटाक्ष : गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद

पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि “हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद

Published by
भाषा
Last Updated- March 07, 2023 | 12:18 PM IST

सात मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिले चंदे का उल्लेख करते हुए मंगलवार को दावा किया कि यह चंदा और इसकी एवज में लाभ गोपनीय तरीके से दिया और लिया जाता है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि “हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।”

उन्होंने ट्वीट किया, “अब तक 12,000 करोड़ रुपये की कीमत के चुनावी बॉन्ड बिके हैं। इनका ज्यादातर हिस्सा कारोबारी समूहों ने खरीदा और भाजपा को गुपचुप तरीके से चंदा दे दिया।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “कारोबारी समूह गैर-पारदर्शी चुनावी बॉन्ड व्यवस्था के जरिये चंदा देने के लिए आतुर क्यों हैं? कॉरपोरेट समूह चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा इसलिए नहीं देते कि वे लोकतंत्र से प्यार करते हैं। कॉरपोरेट चंदा उन लाभ का आभार जताने का एक माध्यम होता है, जो उन्हें अतीत के वर्षों में मिले हैं।”

चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा, “यह स्पष्ट समझौता है। लाभ गुपचुप ढंग से पहुंचाए जाते हैं। इनाम भी गोपनीय तरीके से मिलता है। हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।”

First Published : March 7, 2023 | 11:12 AM IST