राजनीति

दिल्ली को जल्द मिलेगा नया मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल सीएम के पद से देंगे इस्तीफा

केजरीवाल ने कहा कि 'आप' (AAP) का एक नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा और उन्होंने दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2024 | 3:10 PM IST

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा। जमानत पर बाहर चल रहे मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह अगले दो दिनों में इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) का एक नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा और उन्होंने दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि “मैं लोकतंत्र का सम्मान करता हूं; मेरे लिए संविधान सर्वोच्च है”।

केजरीवाल ने कहा, ”मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदार नहीं मान लेती।

उन्होंने कहा, ”मैं सीएम की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे, जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।”

केजरीवाल ने कहा कि आप विधायक अगले कुछ दिनों में बैठक करेंगे। उन्होंने कहा, ”आप का कोई नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।” केजरीवाल ने दिल्ली में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की मांग की।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली का चुनाव फरवरी 2025 में होना है, लेकिन मैं राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव नवंबर (इस साल) महाराष्ट्र के साथ कराने की मांग करता हूं।”

First Published : September 15, 2024 | 3:10 PM IST