राजनीति

पिछली सरकार ने दिल्ली का खजाना खाली किया: रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवगठित विधान सभा का पहला सत्र सोमवार को नए सदस्यों के शपथ लेने के साथ शुरू होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 23, 2025 | 10:03 PM IST

भाजपा विधायक दल ने रविवार को एक बैठक में नवगठित आठवीं दिल्ली विधान सभा के सोमवार से शुरू होने जा रहे पहले सत्र के लिए अपने एजेंडे पर चर्चा की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सदन की नेता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के विधायक शामिल हुए। भाजपा विधायकों को सत्र के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गईं क्योंकि उनमें से कई पहली बार विधायक बने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवगठित विधान सभा का पहला सत्र सोमवार को नए सदस्यों के शपथ लेने के साथ शुरू होगा और उपराज्यपाल वी के सक्सेना ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) को शपथ दिलाएंगे। सदन द्वारा नया स्पीकर चुने जाने तक सत्र का संचालन करने के लिए भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र की सबसे महत्त्वपूर्ण बात नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखना है।

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के ‘काम और दृष्टि’ को लोग पिछले एक दशक में देख चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है। गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं।

 

First Published : February 23, 2025 | 10:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)