खेल

100th Anniversary Spanish Hockey Federation: मेजबान स्पेन से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

India vs. Spain: Spain ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढ़त बना ली भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये

Published by
भाषा   
Last Updated- July 26, 2023 | 11:49 AM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे। भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका ।

स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढ़त बना ली भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी ।

हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी । दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । इस पर गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी ।

स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे । भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा ।

First Published : July 26, 2023 | 11:49 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)