Jasprit Bumrah Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ ही साथ फैंस के लिए डबल गुड न्यूज है। एक तरफ इस मुकाबले से पहले यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मौसम के मौजूदा मिजाज को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को यहां होने वाले एशिया कप के तीसरे सुपर फोर मैच के लिए सुरक्षित दिन (रिजर्व डे) रखने का फैसला किया है।
दरअसल यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह हाल ही में ‘पापा’ बने हैं। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेबी बॉय यानी बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के दौरान वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए बुमराह एशिया कप के बीच में ही भारत वापस लौट आए थे। इस कारण वे नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले सुपर 4 मैच के लिए ठीक समय पर, शुक्रवार की सुबह कोलंबो पहुंचे।
Also read: हरभजन सिंह बोले- वर्ल्ड कप टीम में खल रही इन 2 खिलाड़ियों की कमी
कोलंबो में लगातार खराब मौसम के कारण, ACC ने रविवाक को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के तीसरे सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्व डे रखने का सही निर्णय लिया है। हालांकि श्रीलंका में होने वाले सुपर चार के अन्य मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा जिसके लिए पहले ही रिजर्व डे की व्यवस्था कर दी गई थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।
शुक्रवार शाम को बुमराह आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे। खराब मौसम की आशंका को देखते हुए, भारतीय टीम को घर के अंदर अभ्यास करना पड़ सकता है, जैसा कि उन्होंने गुरुवार को किया था। सौभाग्य से, शुक्रवार की सुबह से कोलंबो में कोई बारिश नहीं हुई है, जिससे शाम के अभ्यास सत्र के उपयोगी होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।