खेल

Asian Hockey 5 World Cup: मनिंदर के चार गोल से भारत ने बांग्लादेश को 15 – 1 से हराया

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर (Asian Hockey 5s World Cup Qualifier) के पहले मैच में बांग्लादेश को 15 - 1 से हराया ।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 30, 2023 | 1:29 PM IST

Asian Hockey 5 World Cup: मनिंदर सिंह और मोहम्मद राहील के क्रमश: चार और तीन गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर (Asian Hockey 5s World Cup Qualifier) के पहले मैच में बांग्लादेश को 15 – 1 से हराया । मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में गोल दागे । वहीं राहील ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किया ।

सुखविंदर ने 13वें और 22वें, गुरजोत सिंह ने 13वें और 23वें, पवन राजभर ने 19वें और 26वें मिनट में गोल किये । मनदीप मोर ने आठवें और दिप्सन टिर्की ने नौवे मिनट में गोल दागा ।

बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावन सरोवर ने दूसरे मिनट में किया । भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पवन ने विरोधी सर्कल में प्रवेश किया लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें गोल नहीं करने दिया । जवाबी हमले में बांग्लादेश के लिये सरोवर ने गोल दाग दिया । इसके बाद भारतीय कप्तान मनदीप ने आठवें मिनट में गोल दागकर शुरूआत की और फिर भारतीय खिलाड़ियों ने मुड़कर नहीं देखा ।

यह भी पढ़ें : Asian Hockey 5 World Cup: मलेशिया को हराकर भारत फाइनल में, 2024 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया

First Published : August 30, 2023 | 1:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)