खेल

शुभमन गिल के सेलेक्शन पर कन्फ्यूज हुए ब्रॉडकास्टर, सोशल मीडिया में यूजर्स ने BCCI को किया ट्रोल

भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए कद्दावर खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बमराह की वापसी हुई है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:03 PM IST

सोमवार यानी 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई।  इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। पहले मैच में सह-मेजबान पाकिस्तान नेपाल से भिड़ेगा। यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सेलेक्शन कमेटी के चेयरमेन अजीत अगरकर ने की। लेकिन इस बीच स्टार स्पोर्ट्स, जो टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टर है उसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। पहले घोषणा की गई कि शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है और बाद में करेक्शन के बाद बताया गया कि गिल तो दरअसल टीम का हिस्सा हैं।

अगरकर ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है और संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

टीम के सेलेक्शन की सबसे अच्छी बात ये रही कि भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए कद्दावर खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम ने युवा सनसनी तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी है। जिन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।

First Published : August 21, 2023 | 4:16 PM IST