खेल

Davis Cup: फिनलैंड से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

कनाडा ने चिली को 2-1 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 17, 2023 | 10:45 AM IST

गत चैंपियन कनाडा ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई लेकिन अमेरिका की टीम फिनलैंड के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फिनलैंड ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण के मुकाबले में ओटो विरटेनेन ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 7-6(5) 1-6 7-6(7) से हराया जबकि एमिल रुसुवोरी ने टॉमी पॉल को 7-6(1) 6-4 से हराकर पदार्पण कर रहे फिनलैंड को जीत दिलाई। ग्रुप डी से फिनलैंड के अलावा नीदरलैंड ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई जिसके मुकाबले नवंबर में स्पेन के मलागा में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : मिशन हांगझोउ 2023: एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भेज रिकॉर्ड तोड़ेगा भारत, देखें लिस्ट

कनाडा ने चिली को 2-1 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा की ओर से एलेक्सिस ग्लेरन्यु ने एलेजांद्रो तबिलो को 6-3 7-6(5) से शिकस्त दी।

निकोलस जैरी ने गैब्रिएल डियालो को 6-4 6-4 से हराकर चिली को बराबरी दिलाई। ग्लेरन्यु ने हालांकि वासेक पोसपिसिल के साथ मिलकर मार्सेलो टोम्स बारियोस वेरा और ताबिलो को 6-3 7-6(7) से हराकर कनाडा को अगले दौर में जगह दिलाई।

पिछले साल के उप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने भी मैनचेस्टर में ग्रुप बी में स्विट्जरलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। चेक गणराज्य सर्बिया को 3-0 से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा। वेलेन्सिया में दो जीत के साथ ये दोनों टीम इस मुकाबले से पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकी थी।

First Published : September 17, 2023 | 10:45 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)