खेल

FIFA Rankings: भारत फीफा रैंकिंग में 15 पायदान खिसककर 117वें स्थान पर

FIFA Rankings: यह भारत की जनवरी 2017 में 129वीं रैंकिंग के बाद सबसे खराब रैंकिंग है। हालांकि अभी तक देश की सबसे खराब रैंकिंग 2015 में 173 थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 15, 2024 | 6:34 PM IST

FIFA Rankings: भारतीय फुटबॉल टीम हाल में एएफसी एशियाई कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण गुरुवार को फीफा रैंकिंग में 15 पायदान खिसककर 117वें स्थान पर पहुंच गई जो सात साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है। 

भारत एएफसी एशियाई कप में अपने सभी तीनों ग्रुप मैच गंवा बैठा था। यह भारत की जनवरी 2017 में 129वीं रैंकिंग के बाद सबसे खराब रैंकिंग है। हालांकि अभी तक देश की सबसे खराब रैंकिंग 2015 में 173 थी। पिछली फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 102वें स्थान पर थी जो 21 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी। भारत ने पिछली रैंकिंग से 35.63 रेटिंग अंक गंवा दिये। अब यह टोगो (116वीं रैंकिंग) और गिनी बिसाऊ (118वीं रैंकिंग) के बीच में काबिज है। 

एशियाई देशों में भारत की रैंकिंग 22 है। कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारत एशियाई कप में आस्ट्रेलिया से 0-2, उज्बेकिस्तान से 0-3 और सीरिया से 0-1 से हार गया था जिससे उसे कोई अंक नहीं मिला और टीम इसमें कोई गोल भी नहीं कर पाई। इससे चार टीम के ग्रुप बी में भारत निचले पायदान पर रहा था। 

Also read: IND vs ENG 3rd Test Day 1: रोहित और जडेजा ने शतक जड़कर भारत के नाम किया पहला दिन 

विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है और शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रैंकिंग में एशिया और अफ्रीका के देश की रैंकिंग में ही बदलाव हुआ है क्योंकि इस दौरान उनकी महाद्वीपीय चैम्पियनशिप हुई थी। अर्जेंटीना के बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और ब्राजील की टीम शामिल हैं। 

एशियाई कप चैम्पियन कतर ने 21 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 37वें स्थान पर पहुंच गया। जापान हालांकि एक पायदान नीचे खिसका लेकिन फिर भी महाद्वीपीय रैंकिंग में शीर्ष पर है। एशियाई कप की उप विजेता जोर्डन 17 पायदान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुंच गयी है। 

First Published : February 15, 2024 | 6:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)