भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पीठ में बार-बार होने वाली समस्या के कारण टीम से बाहर रहने वाला यह तेज गेंदबाज आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी संभालेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आयरलैंड पहुंच गई और और एक दिन बाद मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया। आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 से पहले बुमराह ने डबलिन में नेट्स पर गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान बुमरा को भारतीय बल्लेबाजों को पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते देखा गया।
बुमराह ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को तेज़ बाउंसर से चौंका दिया और बल्लेबाज गेंद से बचने के लिए नीचे बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। BCCI की तरफ से डाली गई वीडियो में बुमरा जबरदस्त यॉर्कर भी डालते देखें जा सकते हैं।
बुमरा ने 25 सितंबर, 2022 को खेला था आखिरी मैच
बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 25 सितंबर, 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था। तब से वह पीठ की चोट के कारण भारतीय तीन से बाहर चल रहे हैं और उन्हें बाद में सर्जरी भी करानी पड़ी।
इस नेट सेशन को एनसीए में उनकी रिकवरी प्रक्रिया के परिणाम के रूप में देखा जा सकता है, जहां उन्होंने धीरे-धीरे कार्यभार बढ़ाया और एक फिटनेस व्यवस्था का पालन किया।
ऋषभ पंत ने भी दिया वर्ल्ड कप में वापसी का संकेत
इससे पहले भारतीय टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत को भी आज कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। भारतीय क्रिकेट तीन के धमाकेदार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का सभी को इंतजार है और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वतंत्रता दिवस पर एक फ्रेंडली मैच में कुछ गेंद खेलकर भारतीय फेन्स को पॉजिटिव संकेत दिया है।
पंत की बल्लेबाजी करते हुए वीडियो को देख कर फेन्स उनके जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने की प्राथना कर रहे है ताकी वह इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल सके।