खेल

Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के लिए तैयार Hardik Pandya

Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार को होगी और पंड्या चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली सफलता दोहराना चाहेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 07, 2024 | 2:31 PM IST

हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के आगामी मुकाबले को ‘जंग’ की तरह नहीं देखते लेकिन भारतीय हरफनमौला उस प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को बेताब हैं जिसके खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है ।

भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार को होगी और पंड्या चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली सफलता दोहराना चाहेंगे।

पंड्या ने ‘स्टार स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं । मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसके खिलाफ मैने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’

पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ छह टी20 मैच खेलकर 84 रन बनाये लेकिन 7 . 5 की इकॉनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।

उन्होंने बीसीसीआई से कहा ,‘‘ यह कोई जंग नहीं है , एक मैच ही है । भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं । जज्बात का सैलाब उमड़ता है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम अनुशासित प्रदर्शन करेंगे और एक ईकाई के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे । अगर ऐसा कर सके तो एक और दिन अच्छा होगा ।’’

First Published : June 7, 2024 | 2:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)