खेल

UEFA का आनंद ले सकेंगे भारतीय दर्शक, Sony ने मीडिया राइट्स समझौते का नवीनीकरण किया

Sony Pictures Networks India अगले तीन सत्र तक यूएफा चैम्पियंस लीग, यूरोपा लीग, कांफ्रेंस लीग और सुपर कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के मैचों का यह प्रसारण करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 04, 2024 | 6:39 PM IST

यूरोपीय फुटबॉल के शौकीन भारतीय दर्शक रीयाल मैड्रिड, मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल और बायर्न म्युनिख जैसी अपनी पसंदीदा टीमों को खेलते देख सकेंगे चूंकि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने यूनियन आफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) के साथ प्रसारण और डिजिटल अधिकारों संबंधी करार का नवीनीकरण किया है ।

इसके तहत यह अगले तीन सत्र तक यूएफा चैम्पियंस लीग, यूरोपा लीग, कांफ्रेंस लीग और सुपर कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के मैचों का यह प्रसारण करेगा। यह अनुबंध 2024 . 25 से 2026 . 27 तक के लिये होगा जिसमें सोनी अपने चैनलों पर यूएफा की विभिन्न स्पर्धाओं के 1600 से अधिक मैच दिखा सकेगा।

चैनल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूएफा की प्रमुख क्लब प्रतियोगिताओं में अब जनवरी में कोई ब्रेक नहीं होगा लिहाजा दर्शक बिना किसी ब्रेक के अगस्त से मई तक यूरोपीय क्लब फुटबॉल का आनंद ले सकेंगे। सोनी स्पोटर्स नेटवर्क्स यूएफा चैम्पियंस लीग के चुनिंदा मैचों का हिन्दी, तमिल और तेलुगू में प्रसारण जारी रखेगा।

Also read: PM मोदी को लेकर Google के AI Gemini ने दी गलत जानकारी, मांगनी पड़ी माफी

चैनल के मुख्य राजस्व अधिकारी, वितरण और अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और प्रमुख खेल व्यवसाय राजेश कौल ने कहा, ‘‘सोनी स्पोटर्स नेटवर्क्स सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल को लोगों तक पहुंचाने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के साथ अगले तीन सत्र के लिये यूएफा के साथ अपनी साझेदारी को विस्तार देकर गर्व महसूस कर रहा है। 2020 के बाद से भारत में यूएफा चैम्पियंस लीग के दर्शक 51 प्रतिशत बढे हैं और इसका श्रेय क्षेत्रीय भाषा में कमेंट्री को जाता है।’’

First Published : March 4, 2024 | 6:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)