Japan Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने BWF जापान ओपन के पुरुष एकल में मंगलवार को यहां प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन स्थानीय दिग्गज अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ ही आकर्षी कश्यप का अभियान खत्म हो गया।
पुरुष एकल के पहले दौर में श्रीकांत ने ताइवान के चोउ तीएन-चेन को 21-13, 21-13 से जबकि प्रणय ने चीन के ली शिफेंग को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सामना करेंगे।
Also read: ISSF Junior Shooting Championships: कमलजीत ने भारत की झोली में डाले दो गोल्ड मेडल
महिला एकल में आकर्षी जापान की यामागुची से पार पाने में असफल रहीं और 17-21, 17-21 से हार गईं। महिला युगल में त्रीशा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने जापान की सयाका होबारा और सुइजू की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 11-21, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की।
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ताइवान की ये होंग वेई और ली चिया ह्सिन की जोड़ी के खिलाफ पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी। भारतीय जोड़ी ने 21-18, 9-21, 18-21 से मुकाबला गंवाया।