खेल

MI vs RCB, IPL 2024: आरसीबी को 7 विकेट से हराने के बाद Hardik Pandya ने कही ये बात

Hardik Pandya ने कहा ,‘‘ जीतना हमेशा अच्छा लगता है । हम शानदार ढंग से जीते । इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ।"

Published by
भाषा   
Last Updated- April 12, 2024 | 8:56 AM IST

MI vs RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर आईपीएल में सात विकेट से मिली जीत के बाद पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि बुमराह उनकी टीम में है । बुमराह ने पांच विकेट लिये और आरसीबी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोका ।

जवाब में मुंबई ने 27 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की । जीत के बाद पंड्या ने कहा ,‘‘ जीतना हमेशा अच्छा लगता है । हम शानदार ढंग से जीते । इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से रोहित और ईशान ने बल्लेबाजी की, यह मैच जल्दी खत्म करना जरूरी था । हमें रनरेट भी अच्छा करना है ।’’ बुमराह के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी टीम में है । उसने बार बार सफलता दिलाई है । वह नेट पर काफी मेहनत करता है । उसके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है ।’’

First Published : April 12, 2024 | 8:56 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)