खेल

Paris Olympcis 2024: भारतीय टीम का 3 अगस्त का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें भारतीय एथलीट्स का कार्यक्रम

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में, दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM IST पर महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में अपनी निशानेबाजी का जौहर दिखाएंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 03, 2024 | 12:17 PM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन, 3 अगस्त को शूटिंग एरिना पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के अपने तीसरे फाइनल में दोपहर 1 बजे (आईएसटी) प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके साथ ही, शूटर अनंत जीत सिंह नरुका पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन में भाग लेंगे। महिला स्कीट इवेंट में रायजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान दोपहर 12:30 बजे (आईएसटी) से शुरू होने वाले अगले चरण में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करेंगी।

विशाल सरवनन और नेत्रा कुमानन अपनी डिंगी रेस की चुनौती को क्रमश: 3:45 PM IST और 5:55 PM IST पर आगे बढ़ाएंगे। तीरंदाजी में, दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM IST पर महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में अपनी निशानेबाजी का जौहर दिखाएंगी। वहीं, बॉक्सिंग में निशांत देव 71 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में 12:18 AM IST (4 अगस्त) पर भारत के लिए एक और पदक लाने की कोशिश करेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024: 3 अगस्त को भारत का शेड्यूल

इवेंट एथलीट समय (IST)
शूटिंग (स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन; पहला दिन) अनंत जीत सिंह नरूका 12:30 PM
शूटिंग (स्कीट महिला क्वालिफिकेशन; पहला दिन) रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान 12:30 PM
शूटिंग (महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल) मनु भाकर 1:00 PM
तीरंदाजी (महिला व्यक्तिगत) दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM
सेलिंग (पुरुष डिंगी) विष्णु सरवनन 3:45 PM
सेलिंग (महिला डिंगी) नेत्रा कुमानन 5:55 PM
बॉक्सिंग (पुरुष 71 किग्रा; क्वार्टरफाइनल) निशांत देव 12:18 AM (4 अगस्त)

अंतरराष्ट्रीय मेडल ईवेंट के प्रमुख कार्यक्रम:

3:30 बजे अपराह्न IST: टेनिस – चीन की झेंग किनवेन और क्रोएशिया की डोना वेकिक के बीच महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच।

6 बजे अपराह्न IST: टेबल टेनिस – महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच।

6:30 बजे अपराह्न IST: बैडमिंटन – चेन किंग चेन-जिया यी फान और लियू शेंग शू-तान निंग के बीच महिला डबल्स का गोल्ड मेडल मैच।

12 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): तैराकी – पुरुषों का 100 मीटर बटरफ्लाई फाइनल। यूएसए के केलेब ड्रेसेल डिफेंडिंग चैंपियन हैं और वे विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक भी हैं।

12:25 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): एथलेटिक्स – पुरुषों की 4×400 मीटर रिले मिक्स्ड फाइनल।

12:50 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): एथलेटिक्स – महिला 100 मीटर फाइनल।

पेरिस ओलंपिक्स 2024: 3 अगस्त के मैच इन टीवी चैनलों पर देखें लाइव

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के 3 अगस्त के मैच भारत में लाइव प्रसारण के लिए स्पोर्ट्स 18 1 HD/SD, स्पोर्ट्स 18 2 HD/SD, वीएच1, एमटीवी, कलर्स नेटवर्क्स, और स्पोर्ट्स 18 3 HD/SD पर देखे जा सकेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 के 3 अगस्त के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग: कहां देखें?

भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 के 3 अगस्त के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

First Published : August 3, 2024 | 12:16 PM IST