facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Paris Olympcis 2024: भारतीय टीम का 3 अगस्त का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें भारतीय एथलीट्स का कार्यक्रम

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में, दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM IST पर महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में अपनी निशानेबाजी का जौहर दिखाएंगी।

Last Updated- August 03, 2024 | 12:17 PM IST
Paris Olympics
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन, 3 अगस्त को शूटिंग एरिना पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के अपने तीसरे फाइनल में दोपहर 1 बजे (आईएसटी) प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके साथ ही, शूटर अनंत जीत सिंह नरुका पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन में भाग लेंगे। महिला स्कीट इवेंट में रायजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान दोपहर 12:30 बजे (आईएसटी) से शुरू होने वाले अगले चरण में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करेंगी।

विशाल सरवनन और नेत्रा कुमानन अपनी डिंगी रेस की चुनौती को क्रमश: 3:45 PM IST और 5:55 PM IST पर आगे बढ़ाएंगे। तीरंदाजी में, दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM IST पर महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में अपनी निशानेबाजी का जौहर दिखाएंगी। वहीं, बॉक्सिंग में निशांत देव 71 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में 12:18 AM IST (4 अगस्त) पर भारत के लिए एक और पदक लाने की कोशिश करेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024: 3 अगस्त को भारत का शेड्यूल

इवेंट एथलीट समय (IST)
शूटिंग (स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन; पहला दिन) अनंत जीत सिंह नरूका 12:30 PM
शूटिंग (स्कीट महिला क्वालिफिकेशन; पहला दिन) रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान 12:30 PM
शूटिंग (महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल) मनु भाकर 1:00 PM
तीरंदाजी (महिला व्यक्तिगत) दीपिका कुमारी और भजन कौर 1:52 PM
सेलिंग (पुरुष डिंगी) विष्णु सरवनन 3:45 PM
सेलिंग (महिला डिंगी) नेत्रा कुमानन 5:55 PM
बॉक्सिंग (पुरुष 71 किग्रा; क्वार्टरफाइनल) निशांत देव 12:18 AM (4 अगस्त)

अंतरराष्ट्रीय मेडल ईवेंट के प्रमुख कार्यक्रम:

3:30 बजे अपराह्न IST: टेनिस – चीन की झेंग किनवेन और क्रोएशिया की डोना वेकिक के बीच महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच।

6 बजे अपराह्न IST: टेबल टेनिस – महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल मैच।

6:30 बजे अपराह्न IST: बैडमिंटन – चेन किंग चेन-जिया यी फान और लियू शेंग शू-तान निंग के बीच महिला डबल्स का गोल्ड मेडल मैच।

12 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): तैराकी – पुरुषों का 100 मीटर बटरफ्लाई फाइनल। यूएसए के केलेब ड्रेसेल डिफेंडिंग चैंपियन हैं और वे विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड धारक भी हैं।

12:25 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): एथलेटिक्स – पुरुषों की 4×400 मीटर रिले मिक्स्ड फाइनल।

12:50 बजे मध्यरात्रि IST (4 अगस्त): एथलेटिक्स – महिला 100 मीटर फाइनल।

पेरिस ओलंपिक्स 2024: 3 अगस्त के मैच इन टीवी चैनलों पर देखें लाइव

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के 3 अगस्त के मैच भारत में लाइव प्रसारण के लिए स्पोर्ट्स 18 1 HD/SD, स्पोर्ट्स 18 2 HD/SD, वीएच1, एमटीवी, कलर्स नेटवर्क्स, और स्पोर्ट्स 18 3 HD/SD पर देखे जा सकेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 के 3 अगस्त के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग: कहां देखें?

भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 के 3 अगस्त के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

First Published - August 3, 2024 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट