खेल

सरफराज खान की अनदेखी पर बरसे प्रसाद, कहा- घरेलू क्रिकेट की तौहीन है यह

Published by
भाषा
Last Updated- January 18, 2023 | 1:32 PM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है।

मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा । इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है ।

प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘ लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता ।’’

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है । उन्होंने कहा ,‘‘ और वह रन बनाने के लिये फिट है । शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है ।’’

सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136 . 42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं ।

First Published : January 18, 2023 | 1:32 PM IST