खेल

कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत, दिया वर्ल्ड कप में वापसी का संकेत

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देहरादून दिल्ली राजमार्ग पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट तीन के धमाकेदार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का सभी को इंतजार है और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वतंत्रता दिवस पर एक फ्रेंडली मैच में कुछ गेंद खेलकर भारतीय फेन्स को पॉजिटिव संकेत दिया है।

पंत की बल्लेबाजी करते हुए वीडियो को देख कर फेन्स उनके जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने की प्राथना कर रहे है ताकी वह इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल सके।

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर पंत

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देहरादून दिल्ली राजमार्ग पर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक प्रशंसक ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें पंत क्रीज से बाहर निकलकर चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ ही इस वीडियो में दर्शकों का शोर भी सुनाई दे रहा है, जो हर गेंद पर पंत की हौसला बढ़ा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत को पहली बार बल्लेबाजी करते देख गया है।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन में जुटे पंत ने बेंगलुरू के करीब एक खेल परिसर में जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।

उन्होंने इस मौके पर कहा ,‘‘ आप बड़े होते हैं तो खेल से प्यार करना छोड़ देते हैं । इसका कारण है कि काफी दबाव है । आप जीवन में सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं और बहुत कुछ करना चाहते हैं। लेकिन लाइफ में इंजॉयमेंट नहीं छोड़ना है ।’’ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हैं जिसके सह मालिक जेएसडब्ल्यू समूह हैं ।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : August 16, 2023 | 4:53 PM IST