खेल

UPT20: उत्तर प्रदेश T20 लीग 30 अगस्त से 16 सितंबर तक, इन शहरों में खेला जाएगा मैच

UPT20 के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस लीग से हमारे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा

Published by
भाषा   
Last Updated- August 17, 2023 | 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने गुरुवार को अपनी टी20 लीग शुरू करने की घोषणा की जिसे ‘UPT20’ के नाम से जाना जाएगा और इसका आयोजन 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच होगा। इस T20 टूर्नामेंट के मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लीग के पहले टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी जो राज्य के विभिन्न शहरों से होंगी। इन शहरों में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर शामिल हैं। फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार को हुई।

UPT20 के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा, ‘इस लीग से हमारे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा तथा उत्तर प्रदेश देश के लिए कुशल खिलाड़ियों को तैयार करने का गढ बनेगा।’

UPT20 देश की 10वीं राज्य आधारित T20 लीग होगी। इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा T20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप T20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, T20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

First Published : August 17, 2023 | 7:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)