उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने गुरुवार को अपनी टी20 लीग शुरू करने की घोषणा की जिसे ‘UPT20’ के नाम से जाना जाएगा और इसका आयोजन 30 अगस्त से 16 सितंबर के बीच होगा। इस T20 टूर्नामेंट के मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लीग के पहले टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी जो राज्य के विभिन्न शहरों से होंगी। इन शहरों में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर शामिल हैं। फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार को हुई।
UPT20 के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा, ‘इस लीग से हमारे युवा खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा तथा उत्तर प्रदेश देश के लिए कुशल खिलाड़ियों को तैयार करने का गढ बनेगा।’
UPT20 देश की 10वीं राज्य आधारित T20 लीग होगी। इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा T20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप T20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, T20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।