खेल

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज ने अपने 2 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बुलाया वापस

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:31 PM IST

एक दिवसीय विश्व कप क्वालीफिकेशन (ODI world cup qualification)  की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर (jason holder) और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है ।

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है ।

सुपर 6 के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे होल्डर और जोसेफ 

कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं । क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया ,‘‘ जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे । वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे । भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है ।’’

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में श्रृंखला खेलनी है । आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी इसलिये यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे ।’

First Published : July 5, 2023 | 6:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)