खेल

Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Women's Asia Cup 2024: प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 28 जुलाई को होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 27, 2024 | 10:12 AM IST

Women’s Asia Cup 2024: गत चैम्पियन भारत को 19 जुलाई से श्रीलंका के दाम्बुला में होने वाली महिलाओं की एशिया कप टी20 चैम्पियनशिप के ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के साथ रखा गया है। नौ दिन के इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगे।

आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 28 जुलाई को होगा। भारत अब तक सात खिताब के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 21 जुलाई को मैच होना है। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘‘हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और प्रतिस्पर्धात्मकता को देखकर उत्साहित हैं जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है। 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में सात और अब आठ टीमों तक बढ़ना, हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। ’’ एशिया कप में पिछली बार की तरह इस बार भी महिला अंपायर ही होंगी।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI, IPL 2024: मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग XI; कहां, कितने बजे देखें मैच

यह टूर्नामेंट सितंबर में बांग्लादेश में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम :
19 जुलाई – पाक बनाम नेपाल, भारत बनाम यूएई

20 जुलाई – मलेशिया बनाम थाईलैंड, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

21 जुलाई – नेपाल बनाम यूएई, भारत बनाम पाक

22 जुलाई – श्रीलंका बनाम मलेशिया, बांग्लादेश बनाम थाईलैंड

23 जुलाई – पाक बनाम यूएई, भारत बनाम नेपाल

24 जुलाई – बांगलदेश बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम थाईलैंड

26 जुलाई- सेमीफाइनल

28 जुलाई- फाइनल

First Published : March 27, 2024 | 10:11 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)