खेल

Women’s World Cup: नाइजीरिया को हराकर इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में, ब्रिटिश मीडिया को याद आया फ्रांस का 1998 विश्व कप

England शनिवार को सिडनी में होने वाले क्वार्टर फाइनल में Colombia और Jamaica के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:13 PM IST

लाल कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर की गई स्टार खिलाड़ी लॉरेन जेम्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने सोमवार को यहां नाइजीरिया को पेनल्टी शूट आउट में हराकर महिला फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यह प्री क्वार्टर मुकाबला नियमित और अतिरिक्त समय के बाद गोल रहित बराबर था जिससे नाइजीरिया के पास नौ प्रयास में महिला फुटबॉल विश्व कप में पहली बार नॉकआउट मुकाबला जीतने का मौका था। लेकिन यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पेनल्टी किक में 4-2 से जीत दर्ज की।

स्वीडन ने रविवार को पेनल्टी शूटआउट में गत चैंपियन अमेरिका को हराकर बाहर कर दिया था जिससे इंग्लैंड खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है। इंग्लैंड को हालांकि नाइजीरिया के डिफेंस के खिलाफ मौके बनाने के लिए जूझना पड़ा।

इंग्लैंड की मुसीबत निर्धारित समय का खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले तब और बढ़ गई जब स्टार फारवर्ड लॉरेन को वीएआर (वीडियो सहायक रैफरी) समीक्षा के बाद लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया।

डिफेंडर मिशेल एलोजी के खिलाफ फाउल के बाद रैफरी मेलिसा बोर्जास ने शुरुआत में लॉरेन को पीला कार्ड दिखाया था लेकिन बाद में उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया क्योंकि रीप्ले में दिखा कि इंग्लैंड की खिलाड़ी ने दोबारा खड़ा होने पर डिफेंडर पर पैर रखकर हिंसक व्यवहार किया था।

ब्रिटिश मीडिया ने तुरंत इसकी तुलना फ्रांस में 1998 विश्व कप में अर्जेंटीना के डिएगो शिमोन को किक करने के लिए डेविड बेकहम के लाल कार्ड से की। लाल कार्ड का मतलब है कि लॉरेन कम से कम एक मैच नहीं खेल पाएंगी। इंग्लैंड शनिवार को सिडनी में होने वाले क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया और जमैका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।

First Published : August 7, 2023 | 5:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)