टेक-ऑटो

Apple अपने अगले iPhone में AI फीचर्स का करेगा इस्तेमाल, OpenAI के साथ बातचीत जारी!

असल में Apple किस AI पार्टनर के साथ काम करेगा या बिल्कुल भी AI तकनीक इस्तेमाल करेगा या नहीं, ये अभी साफ नहीं है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 5:14 PM IST

आपके अगले iPhone में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर जुड़ सकते हैं! ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल के अंत में आने वाले iPhone में कुछ नए फीचर्स चलाने के लिए OpenAI नाम की कंपनी की AI तकनीक का इस्तेमाल करने की बात फिर से कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियां इस बारे में बातचीत कर रही हैं कि असल में डील कैसी होगी और OpenAI की तकनीक को Apple के नए iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 में कैसे शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले महीने यही खबर आई थी कि Apple, Google के जेमिनी चैटबॉट को अपने नए iPhone में इस्तेमाल करने की संभावना तलाश रहा है। असल में Apple किस AI पार्टनर के साथ काम करेगा या बिल्कुल भी AI तकनीक इस्तेमाल करेगा या नहीं, ये अभी साफ नहीं है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की दौड़ में Apple पीछे रहा है। टेक्स्ट के आधार पर इंसान जैसे जवाब देने वाली जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी को अपनाने में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां आगे हैं, जबकि Apple अभी भी पीछे है।

Apple के CEO टिम कुक ने फरवरी में बताया था कि कंपनी जनरेटिव AI में काफी निवेश कर रही है, और वह अपने प्रोडक्ट में AI का इस्तेमाल कब करेंगे, इस साल के अंत तक बताएंगे। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : April 29, 2024 | 5:14 PM IST