टेक-ऑटो

India’s PC Market: मार्च तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर बाजार 2.6 प्रतिशत बढ़ा, HP नंबर वन

India's PC Market: डेल टेक्नोलॉजीज और एसर ग्रुप दोनों की पीसी बाजार में हिस्सेदारी 28.8 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 17.5 और 15.4 प्रतिशत हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 16, 2024 | 5:22 PM IST

India’s PC Market: देश में डेस्कटॉप और नोटबुक जैसे पर्सनल कंप्यूटर (PC) का बाजार मार्च तिमाही में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 30.7 लाख यूनिट का हो गया। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बाजार अनुसंधान फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने गुरुवार को कहा कि बिक्री में 8.8 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद एचपी 30.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पर्सनल कंप्यूटर बाजार में अग्रणी बनी हुई है। जनवरी-मार्च तिमाही में एचपी की पीसी बिक्री एक साल पहले के 10.12 लाख से घटकर 9.23 लाख यूनिट रह गई।

डेल टेक्नोलॉजीज और एसर ग्रुप दोनों की पीसी बाजार में हिस्सेदारी 28.8 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 17.5 और 15.4 प्रतिशत हो गई। हालांकि, आलोच्य तिमाही में लेनोवो और आसुस की बाजार हिस्सेदारी घटकर क्रमश: 15.1 और 5.9 प्रतिशत रह गई। सालाना आधार पर लेनोवो की हिस्सेदारी 4.7 लाख यूनिट से 1.3 प्रतिशत घटकर 4.64 लाख यूनिट रह गई, जबकि आसुस की हिस्सेदारी 1.98 लाख यूनिट से 8.3 प्रतिशत घटकर 1.82 लाख यूनिट हो गई।

Also read: Petrol-Diesel Sales: चुनाव प्रचार चरम पर होने के बावजूद डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल की खपत लगभग स्थिर

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष (ग्राहक उपकरण) नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘‘आईटी एवं आईटीईएस क्षेत्र और वैश्विक स्तर से खरीद कम होने से पीसी बाजार को वाणिज्यिक क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उद्यम खंड से नई खरीदारी आने पर साल के अंत तक बाजार में सुधार शुरू होने की उम्मीद है।’’

आईडीसी की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, डेस्कटॉप और वर्कस्टेशन श्रेणियों में सालाना आधार पर क्रमशः 10.1 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि नोटबुक खंड में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई। इस दौरान प्रीमियम नोटबुक (1,000 डॉलर से अधिक कीमत) की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published : May 16, 2024 | 5:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)