टेक-ऑटो

महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारुति की Jimny, कीमत 12.74 लाख से शुरू

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 07, 2023 | 6:24 PM IST

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) जिम्नी ( Jimny) की कीमत महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए 12.74 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कार देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी बनेगी।

ऑफ-रोडर 5-दरवाजे वाली जिम्नी कार ( Jimny) 7 जून से नेक्सा के सभी शोरूम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 12.7 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ब्रेजा को एरिना डीलरशिप के जरिए बेचती है।

जिम्नी की कीमतों की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने कहा, “सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो (4WD) तकनीक द्वारा संचालित अपनी पुरानी डिजाइन और कमाल की ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, जिम्नी पांच दशकों से लोगों की पसंद बनी हुई है। जिम्नी की 1970 में वैश्विक शुरुआत हुई थी। 5 दरवाजे वाली जिम्नी की लॉन्चिंग हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए शानदार है। इसके जरिए ही हम देश की सबसे बड़ी SUV बनाने वाली कंपनी बन सकते हैं।”

FY23 में SUV का इंडस्ट्री वॉल्यूम 1,673,000 यूनिट था, जिसमें मारुति की 202,000 यूनिट में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Mahindra and Mahindra Thar रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। थार का ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प 13.8 रुपये और 16.78 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि रियर-व्हील ड्राइव लगभग 10.5 लाख रुपये से शुरू होता है। M&M थार का 5-डोर विकल्प लाने की योजना बना रही है, जो तब जिम्नी से टक्कर लेगी। 2019 में लॉन्च हुई Tata Harrier की कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24.07 लाख रुपये तक जाती है।

First Published : June 7, 2023 | 6:22 PM IST