टेक-ऑटो

Nothing Phone 2a Plus: 50MP सेल्फी कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 2a Plus: 3 साल एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी पैच के साथ

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 31, 2024 | 5:27 PM IST

नथिंग ने आज अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है नथिंग फोन 2a प्लस। ये इस साल का उनका तीसरा मिड-रेंज फोन है। ये फोन मार्च में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2a का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें परफॉर्मेंस बढ़ाई गई है, नया फ्रंट कैमरा दिया गया है और डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

नथिंग फोन 2a प्लस में एंड्रॉइड 14 बेस्ड नथिंग ओएस 2.6 दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

नथिंग फोन 2a प्लस की कीमत और वेरिएंट:

8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 27,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 29,999 रुपये

नथिंग फोन 2a प्लस आप 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट और क्रोमा, विजय सेल्स जैसे स्टोर्स पर खरीद पाएंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कुछ बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर दोनों मॉडल्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

नथिंग फोन 2a प्लस में मेटैलिक फिनिश है और ये ब्लैक और ग्रे कलर में आएगा। देखने में ये फोन नथिंग फोन 2a जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं जैसे पीछे के पारदर्शी पैनल पर कलरफुल एक्सेंट नहीं है। इस फोन में नया प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G दिया गया है जो पुराने मॉडल से ज्यादा तेज है, खासकर ग्राफिक्स के मामले में। फोन में नया 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन की बैटरी पहले जैसी ही 5000 mAh की है लेकिन चार्जिंग अब 50W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में भी वायरलेस चार्जिंग नहीं है।

नथिंग फोन 2a प्लस के फीचर्स:

  • स्क्रीन: 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन, 10-बिट कलर, फुल HD रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा
  • कैमरा: 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़र के साथ) और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो
  • रैम: 8 जीबी या 12 जीबी
  • स्टोरेज: 256 जीबी
  • बैटरी: 5000 mAh बैटरी, 50 वॉट की तेज चार्जिंग (वायरलेस चार्जिंग नहीं)
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, नथिंग ओएस 2.6 इंटरफेस
  • सपोर्ट: तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट
First Published : July 31, 2024 | 5:26 PM IST