नथिंग ने आज अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है नथिंग फोन 2a प्लस। ये इस साल का उनका तीसरा मिड-रेंज फोन है। ये फोन मार्च में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2a का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें परफॉर्मेंस बढ़ाई गई है, नया फ्रंट कैमरा दिया गया है और डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
नथिंग फोन 2a प्लस में एंड्रॉइड 14 बेस्ड नथिंग ओएस 2.6 दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
नथिंग फोन 2a प्लस की कीमत और वेरिएंट:
8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 27,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 29,999 रुपये
नथिंग फोन 2a प्लस आप 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट और क्रोमा, विजय सेल्स जैसे स्टोर्स पर खरीद पाएंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कुछ बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर दोनों मॉडल्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
नथिंग फोन 2a प्लस में मेटैलिक फिनिश है और ये ब्लैक और ग्रे कलर में आएगा। देखने में ये फोन नथिंग फोन 2a जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं जैसे पीछे के पारदर्शी पैनल पर कलरफुल एक्सेंट नहीं है। इस फोन में नया प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G दिया गया है जो पुराने मॉडल से ज्यादा तेज है, खासकर ग्राफिक्स के मामले में। फोन में नया 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन की बैटरी पहले जैसी ही 5000 mAh की है लेकिन चार्जिंग अब 50W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में भी वायरलेस चार्जिंग नहीं है।
नथिंग फोन 2a प्लस के फीचर्स: