टेक-ऑटो

एक जुलाई से महंगे हो जाएंगे Tata Motors के कमर्शियल वाहन

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग को वित्त वर्ष 25 के दौरान थोक बिक्री में चार से सात प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 19, 2024 | 11:17 PM IST

देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा है कि वह जिंसों की बढ़ती कीमतों का असर कम करने के लिए 1 जुलाई, 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दामों में दो प्रतिशत तक का इजाफा करेगी।

इस साल यह तीसरी दफा है जब टाटा मोटर्स (TataMotors) ने अपने वाणिज्यिक वाहनों के दामों में इजाफा करने जा रही है। यह बढ़ोतरी सभी वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगी तथा अलग-अलग मॉडल और संस्करणों के आधार पर इसमें अंतर होगा।

इस साल जनवरी की शुरुआत में इनपुट की पिछली लागत के असर के कारण वाणिज्यिक वाहनों के दामों में तीन प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था और यह इजाफा सभी वाणिज्यिक वाहनों पर था।

इसी तरह अप्रैल में इनपुट की पिछली लागत का असर कम करने के लिए दामों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की गई थी। इस साल की शुरुआत से अब तक वाहन क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर चुकी है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग को वित्त वर्ष 25 के दौरान थोक बिक्री में चार से सात प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

First Published : June 19, 2024 | 10:28 PM IST