Representative Image
Twitter/X Service Resumes: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। सभी यूजर्स अपने अकाउंट को फिर एक्सेस कर पा रहे हैं। आज (21 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर में डाउन हो गया था। यूजर्स ने इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट किया था कि उन्हें एक्स को यूज करने में दिक्कतें आ रही हैं।
हालांकि, अब एक्स की सर्विस रिस्टोर हो गई हैं और यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सभी पोस्ट को देख पा रहे हैं।
ये मैसेज हो रहा था डिस्प्ले
‘X’ की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों में फीड शो होने की जगह ‘आपकी टाइमलाइन में आपका स्वागत है’ मैसेज डिस्प्ले हो रहा था। खबरों के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि X को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पहले भी हो चुका है एक्स (पूर्व में ट्विटर) डाउन
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सर्वर पिछले महीने 29 अगस्त को भी डाउन हुआ था। उस दौरान, यूजर्स को अपनी टाइम लाइन पर ट्वीट देखने और नया ट्वीट पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी।
अमेरिका, यूके, जापान और भारत सहित दूसरे देश के यूजर्स ने आउटेज की समस्या को रिपोर्ट किया था।
यूजर्स नहीं कर पा रहे थे अकाउंट लॉगिन
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर्स को अपना अकाउंट लॉगिन करने में भी दिक्कत हुई। करीब 47 फीसदी लोगों को वेबसाइट से दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा लगभग 30% यूजर्स ने एक्स ऐप के साथ समस्याओं की सूचना रिपोर्ट की। लगभग 20 फीसदी लोगों ने बताया है कि उनकों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में परेशानी हुई। हालांकि इस मामले पर X ने कोई बयान नहीं दिया है।