टेक-ऑटो

Volvo को उम्मीद, ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहेगा त्योहारी सीजन

वोल्वो कार इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार और आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) कार के बीच कीमत में धीरे-धीरे समानता देखी जा रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2023 | 5:17 PM IST

आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति में सुधार और सकारात्मक आर्थिक धारणा के बीच स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो (Volvo) को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान वाहन उद्योग का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।

वोल्वो कार इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार और आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) कार के बीच कीमत में धीरे-धीरे समानता देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : August Auto Sales: वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में 9 प्रतिशत बढ़ी, FADA ने जारी किए आंकड़े

वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमने पिछले दो साल में वैश्विक महामारी का सामना किया। फिर हमारे सामने आपूर्ति (श्रृंखला) संबंधी चुनौतियां पेश हुईं। इस वर्ष, सब सामान्य लग रहा है… यदि आप समग्र अर्थव्यवस्था को देखें, तो आमतौर पर बहुत सकारात्मक है। मुझे लगता है कि यह (त्योहार का मौसम) वास्तव में अच्छा होना चाहिए।’’

कंपनी ने सोमवार को अपनी पहली ग्राउंड अप इलेक्ट्रिक कार जी40 रिचार्ज को 61.25 लाख रुपये (कर के अलावा) की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया। कंपनी के मुताबिक, नए इलेक्ट्रिक वाहन की बुकिंग मंगलवार से खासतौर पर ऑनलाइन शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : वोल्वो कार को 2023 में अधिक बिक्री की उम्मीद

First Published : September 5, 2023 | 5:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)