टेक-ऑटो

WhatsApp स्टेटस में जल्द शेयर कर सकेंगे 1 मिनट तक के वीडियो

जितना कि पता लग पाया है, यह फीचर अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2024 | 3:35 PM IST

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिसके तहत यूजर स्टेटस अपडेट में एक मिनट तक लंबे वीडियो शेयर कर सकेंगे। अभी तक यह फीचर केवल Android बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है।

30 सेकंड से ज्यादा के वीडियो देखने के लिए वॉट्सआऐप अपडेट करने की पड़ेगी जरूरत

जितना कि पता लग पाया है, यह फीचर अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। जो इस फीचर का इस्तेमाल करके 30 सेकंड से ज्यादा समय का वीडियो अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि आप 30 सेकंड से ज़्यादा लंबे वीडियो को सिर्फ तभी देख पाएंगे जब आप और आपके दोस्त दोनों ने व्हाट्सएप को अपडेट किया हो।

यूजर कर रहे थे लंबे वीडियो अपलोड करने की मांग

पिछले कुछ समय से, यूजर्स लंबे वीडियो अपलोड करने की मांग कर रहे थे। 30 सेकंड की लिमिट कई बार उन्हें अपनी कहानी पूरी तरह से बताने या अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को शेयर करने में बाधा डालती थी। अब 1 मिनट की अवधि के साथ, यूजर्स के पास वीडियो को काटने या संदेश को छोटा करने की चिंता किए बिना कंटेंट शेयर करने की आजादी है।

Also Read: ग्रोथ को गति देने के लिए Snapchat युवाओं पर लगा रही दांव

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में यह फंक्शनैलिटी और भी अधिक लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। WhatsApp अपने यूजर्स की जरूरतों का खयाल रखते हुए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है।

इस फीचर को लाना भी WhatsApp  का इस क्षेत्र में एक अहम कदम है। हाल ही में WhatsApp  ने चैनल फीचर लॉन्च किया था जिसको अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। बहरहाल, जब 1 मिनट वीडियो स्टेटस वाला नया फीचर सबके लिए उपलब्ध होगा तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लोगों के लिए कितने काम का साबित होता है।

First Published : March 21, 2024 | 3:35 PM IST