आज का अखबार

सीएलएसए ने भारतीय निवेश पर दांव बढ़ाया, भारत को 18.2 प्रतिशत का भारांक दिया

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, ‘मूल्यांकन और आरबीआई की मौद्रिक नीति संबंधित सख्ती हमारी मुख्य चिंताएं बनी हुई हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 11, 2023 | 10:36 PM IST

सीएलएसए ने अनुकूल वृहद परिवेश को ध्यान में रखते हुए अपना भारतीय निवेश आवंटन बढ़ाया है। चीन की सिटिक सिक्योरिटीज के स्वामित्व वाली इस ब्रोकरेज फर्म ने भारत को 18.2 प्रतिशत का भारांक दिया है, जो एमएससीआई ऑल कंट्री एशिया पैसीफिक एक्स-जापान इंडेक्स में 15.1 प्रतिशत के देश के भारांक की तुलना में 301 आधार अंक अधिक है।

सीएलएसए ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हम मानते हैं कि मजबूत ऋण वृद्धि, अनुकूल ऊर्जा कीमतों, सुधरते बाहरी संतुलन परिदृश्य, मजबूत जीडीपी और ईपीएस वृद्धि, बढ़ते मुनाफे और अनुकूल वृहद परिदृश्य से 2024 में भारतीय इक्विटी की तेज रफ्तार बरकरार रहेगी।’

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, ‘मूल्यांकन और आरबीआई की मौद्रिक नीति संबंधित सख्ती हमारी मुख्य चिंताएं बनी हुई हैं। लेकिन भारत की ऋण वृद्धि के लिए अनुकूल परिदृश्य इक्विटी बाजार के लिए सकारात्मक होगा।

हालांकि उसे महंगे मूल्यांकन और आरबीआई की नीतिगत स्वायत्तता के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। 2.8 गुना पर, भारत का सीएपीई रेशियो अक्टूबर 2022 के 3.1 गुना के ऊंचे स्तर की तुलना में कम है।’

First Published : October 11, 2023 | 10:35 PM IST