ताइवान की हॉन हाई टेक्नोलॉजी समूह की सहायक कंपनी फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (Foxconn Industrial Internet) करीब 20 करोड़ डॉलर की लागत से तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जा संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।
रॉयटर्स की खबर के अनुसार, संचार, मोबाइल नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग उपकरण बनाने वाली एफआईआई ने सरकारी अधिकारियों को शुरू में 18 से 20 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना की जानकारी दी है।
बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि एफआईआई के मुख्य कार्याधिकारी ब्रांड चेंग ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उद्योग, निवेश संवर्धन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा के साथ बैठक की थी। यह भारत में अपनी उपस्थिति दमदार करने की समूह की रणनीति का एक हिस्सा है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान फॉक्सकॉन ने दक्षिण भारत के कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में महत्त्वपूर्ण निवेश करने की घोषणा की थी। इस महीने की शुरुआत में एफआईआई ने बेंगलूरु के तुमकुरु में 8,800 करोड़ रुपये से संयंत्र लगाने की प्रस्ताव दिया था।