कमोडिटी

कपास निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद: CAI

एक अक्टूबर से शुरू हो रहे चालू सत्र में कपास का औसत भाव 57,500 रुपये प्रति कैंडी है, जबकि पिछले साल यह भाव 62,500 रुपये प्रति कैंडी था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 15, 2024 | 8:10 PM IST

वैश्विक बाजार में भारतीय कपास की औसत कीमतें कम होने की वजह से,कपास निर्यात वर्ष 2023-24 सत्र में लगभग दोगुना होकर 28.50 लाख गांठ रहने की उम्मीद है। पिछले फसल वर्ष 2022-23 में यह निर्यात 15.50 लाख गांठ का रहा था। भारतीय कपास संघ (सीएआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीएआई के अध्यक्ष अतुल एस गनात्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वैश्विक बाजार की तुलना में फरवरी-मार्च के दौरान भारतीय कपास की दर काफी कम थी। इस अवधि के दौरान पड़ोसी देश बांग्लादेश को 20 लाख गांठ सहित निर्यात कहीं अधिक हुआ।’’

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे चालू सत्र में कपास का औसत भाव 57,500 रुपये प्रति कैंडी है, जबकि पिछले साल यह भाव 62,500 रुपये प्रति कैंडी था।

इस बीच, सीएआई फसल समिति के वर्ष 2023-24 सत्र के लिए अनुमानित कुल उत्पादन 325.29 लाख गांठ रहा, जबकि पिछले सत्र में यह उत्पादन 318.90 लाख गांठ का हुआ था।

कपास का आयात अब पिछले अनुमान से 1.10 लाख गांठ अधिक रहने का अनुमान है। सीएआई ने अपने घरेलू खपत अनुमान को चार लाख गांठ घटाकर 313 लाख गांठ कर दिया है।

First Published : October 15, 2024 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)