कमोडिटी

शिकागो एक्सचेंज में कल रात की तेजी से सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज कल रात करीब 4.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ और इसका असर सभी तेल तिलहन कीमतों में देखने को मिला।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 11, 2024 | 4:15 PM IST

Delhi: शिकागो एक्सचेंज में कल रात तेजी के बाद देश के बाजारों में शनिवार को सभी तेल तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए तथा सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन ,कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम मजबूती दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज कल रात करीब 4.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ और इसका असर सभी तेल तिलहन कीमतों में देखने को मिला। पिछले सप्ताह सोयाबीन डीगम तेल का दाम पहले के 915-920 डॉलर से बढ़कर 990-1,000 डॉलर प्रति टन हो गया।

इस तेजी ने सभी तेल तिलहनों के दाम को मजबूत कर दिया। किसान नीचे भाव मे बिकवाली नहीं कर रहे हैं। ब्रांडेड खाद्यतेल बनाने वाली कंपनियों के पास सरसों का स्टॉक नहीं है। किसी अफवाह में फंसकर किसानों ने अब तक बेसब्र बिकवाली का रास्ता नहीं चुना है।

इसी तरह बिनौले की उपलब्धता भी काफी कम है। किसान सोयाबीन की भी कम दाम में बिकवाली करने से बच रहे हैं। उन्हें सरकार की ओर से कोई रास्ता निकाले जाने की उम्मीद है ताकि देशी तेल तिलहन की बाजार में खपत की स्थिति तैयार हो। सरसों और मूंगफली अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे दाम पर बिक रहे हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,535-5,585 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,150-6,425 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,850 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,250-2,515 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,785-1,885 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,785-1,900 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,875 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 4,885-4,905 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,685-4,725 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

First Published : May 11, 2024 | 4:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)