Representative Image
Gold-Silver Price Today, January 25: सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। हालांकि बाद में चांदी के वायदा भाव में भी सुस्ती देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव गिरकर 62 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 71,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई।
सोना के वायदा भाव नरम
सोने के वायदा भाव (Gold Price) की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 53 रुपये की गिरावट के साथ 61,932 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 90 रुपये की गिरावट के साथ 61,895 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,960 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,895 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
यह भी पढ़ें : Arhar price: अरहर फिर हुई महंगी, इस वजह से अरहर दाल सस्ती होने की टूटी आस
चांदी भी फीकी
चांदी के वायदा भाव (Silver Price) की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 16 रुपये की तेजी के साथ 71,885 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 178 रुपये की गिरावट के साथ 71,691 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,886 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,674 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की सुस्त शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव (Gold Silver Price) में शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,014.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,016 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,015.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.80 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.88 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।