Gold-Silver Price Today : सोने—चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार को आई तेजी के बाद आज इनके वायदा में नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब गिरकर 72,000 रुपये से नीचे, जबकि सोने के वायदा भाव 60,000 रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
सोना हुआ सस्ता
सोने के वायदा भाव बुधवार को 60 हजार रुपये पार कर गए थे। लेकिन आज ये भाव गिरकर 60 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 353 रुपये की गिरावट के साथ 59,720 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 211 रुपये की गिरावट के साथ 59,862 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,925 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,720 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें : Sugar Export: त्योहारी सीजन में नहीं होगी चीनी की किल्लत, निर्यात पर लगी पाबंदी 31 अक्टूबर के बाद भी रहेगी जारी
चांदी के वायदा भाव भी गिरे
MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 94 रुपये की गिरावट के साथ 71,801 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 282 रुपये की गिरावट के साथ 71,613 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,920 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,525 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें : गेहूं के MSP में 7.06% की वृद्धि, चुनावी राज्यों में किसान खुश
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने—चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखने को मिली। Comex पर सोना 1960.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1968.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1957.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.01 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.09 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।