इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी दोनों धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार ईरान-इजरायल के बीच तनाव कम होने के कारण सोने-चांदी के भाव में गिरावट आ रही है। ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली होने से भी दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम नरम पड़े हैं।
इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार सोने के भाव सोमवार को 72,875 रुपये थे, जो मंगलवार को 1,134 रुपये की गिरावट के साथ 71,741 रुपये के भाव पर खुले। मंगलवार की शाम यह 71,598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 1,277 रुपये की गिरावट आई।
चांदी के हाजिर भाव भी आज 1,547 रुपये गिरकर 80,007 रुपये किलो रह गए। दिल्ली के सराफा कारोबारी आशिष सिंघल ने कहा कि बीते दो दिन से सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में इसके हाजिर भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 71,780 रुपये रह गए।
इस बीच, घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के भाव गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध मंगलवार को 72 रुपये की गिरावट के साथ 71,125 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह अनुबंध 102 रुपये की गिरावट के साथ 71,095 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि मंगलवार को कारोबार के दौरान वायदा भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 70,202 रुपये के निचले स्तर तक चले गए थे। चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध आज 408 रुपये की गिरावट के साथ 80,171 रुपये के भाव पर खुला और यह 79,361 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।
हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 61 रुपये की तेजी के साथ 80,640 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव नरम रहे। कॉमेक्स पर सोना 2,342.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,346.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,340.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।