Representative Image
Petrol-Diesel Price Today, 2 March: कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड में 1.01 डॉलर यानी करीब 1.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद कच्चे तेल का दाम 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसके अलावा, डब्ल्यूटीआई में भी 1.24 फीसदी बढ़कर 83.62 डॉलर प्रति डॉलर पर क्लोज हुआ।
वहीं, सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स (windfall tax) बढ़ा दिया है। डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स अब 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,600 रुपये मैट्रिक टन कर दिया गया है।
इसके अलावा, सरकार ने डीजल निर्यत पर लगने वाली स्पेशल ड्यूटी को 1.50 रुपये से घटाकर जीरो कर दिया है। साथ ही एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर कोई टैक्स नहीं लगाने का भी फैसला लिया गया है। यह नई दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन OMCs ने दिया बड़ा झटका! महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, चेक करें नए दाम
तेल कंपनियां ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे ही पेट्रोल और डीजल के दाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए है। आज यानी 2 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई बदलाव देखने को नहीं मिला।
पेट्रोल 96.72
डीजल 89.62
पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.24 रुपये
पेट्रोल 106.03 रुपये
डीजल 92.76 रुपये
पेट्रोल 102.63 रुपये
डीजल 94.24 रुपये
पेट्रोल 96.62 रुपये
डीजल 89.81 रुपये
पेट्रोल 96.76 रुपये
डीजल 89.93 रुपये
पेट्रोल 97.01 रुपये
डीजल 89.88 रुपये
यह भी पढ़ें: सरकार की सख्ती भी नहीं दिला पाई गेहूं की महंगाई से राहत
ग्राहक अपने शहर में पेट्रोल और डीजल दाम को चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी रेट जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल प्राइस जानने के लिए आप RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप अपने फोन पर ही पेट्रोल और डीजल दाम जान सकेंगे।