कमोडिटी

फरवरी में पेट्रोल की बिक्री 18 फीसदी बढ़ी, डीजल की मांग में 25 फीसदी का उछाल

फरवरी के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री लगभग 18 फीसदी बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई; वहीं डीजल की बिक्री 1-15 फरवरी के दौरान सालाना आधार पर करीब 25 फीसदी बढ़कर 33.3 लाख टन हो गई

Published by
भाषा
Last Updated- February 16, 2023 | 4:26 PM IST

देश में ईंधन की मांग में फरवरी में सबसे तेज उछाल आया। गुरुवार को आए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने पड़ी जोरदार ठंड के चलते इस महीने पेट्रोल और डीजल की खपत दो अंक में बढ़ी।

आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री लगभग 18 फीसदी बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10.4 लाख टन था। यह आंकड़ा 2021 में फरवरी के पहले पखवाड़े के मुकाबले 18.3 फीसदी अधिक है।

समीक्षाधीन अवधि में मासिक आधार पर पेट्रोल की मांग में 13.6 फीसदी बढ़ोतरी हुई। इससे पहले जनवरी में मासिक आधार पर मांग 5.1 फीसदी घट गई थी। ठंड के मौसम में वाहनों की आवाजाही घटने के चलते यह कमी आई थी।

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री 1-15 फरवरी के दौरान सालाना आधार पर करीब 25 फीसदी बढ़कर 33.3 लाख टन हो गई। उद्योग सूत्रों ने कहा कि डीजल की मांग बढ़ी है, क्योंकि ट्रक सड़कों पर लौट आए हैं और कृषि क्षेत्र में तेजी आई है।

First Published : February 16, 2023 | 4:22 PM IST