कमोडिटी

धनिया से उतरा महंगाई का रंग, आवक बढ़ने से भाव सुस्त; साल भर में 42 फीसदी सस्ता हुआ

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- May 26, 2023 | 4:39 PM IST

इस साल धनिया (Coriander) पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी से अधिक सस्ता बिक रहा है। इस महीने भी धनिया के भाव घटे हैं। धनिया सस्ता होने की वजह अधिक उत्पादन से आवक का दबाव बढ़ना है।

साल भर में 42 फीसदी सस्ता हुआ धनिया

कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स में आज धनिया के जून कॉन्ट्रैक्ट ने 6,312 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल 26 मई को यह कॉन्ट्रैक्ट 11,012 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुआ था। जाहिर है साल भर में धनिया करीब 42 फीसदी सस्ता हुआ है। इस महीने इसने 8 मई को 7,044 रुपये क्विंटल के भाव पर ऊपरी स्तर छुआ था। इस तरह इस महीने ऊपरी स्तर से भी धनिया के वायदा भाव 10 फीसदी गिर चुके हैं।

तेजी से बढ़ रही है आवक

जिंस विश्लेषक और एग्रीटेक कंपनी green agrevolution pvt ltd में रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल ने कहा कि इस साल धनिया का उत्पादन दोगुना बढ़ने से आवक तेजी से बढ रही है। अप्रैल से अब तक करीब 1.80 लाख टन धनिया की आवक हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई आवक से 125 फीसदी अधिक है। इस साल 6.20 लाख टन धनिया का उत्पादन होने का अनुमान है। यह पिछले साल के उत्पादन से 114 फीसदी अधिक है। पॉल कहते हैं कि आवक काफी ज्यादा होने के कारण धनिया के भाव दबाव में है। इसलिए इस साल धनिया सस्ता बिक रहा है।

निचले भाव पर बढ़ सकती है खरीद, कीमतों में सुधार संभव

आगे कीमतों के बारे में पॉल का कहना है कि चूंकि भाव काफी ज्यादा गिर चुके हैं और आवक का पीक समय भी निकलने वाला है। ऐसे में अब आगे भाव बहुत ज्यादा नहीं गिरनेे चाहिए। IIFL securities के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं निचले भाव पर खरीदारी निकलने की उम्मीद है। जिससे आगे धनिया के भाव सुधर सकते हैं।

First Published : May 26, 2023 | 4:39 PM IST