facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

‘मध्यस्थता की राह तलाशें हिंदुजा बंधु’

Last Updated- December 15, 2022 | 8:00 AM IST

एसपी हिंदुजा परिवार और तीन हिंदुजा बंधुओं के बीच विवाद का निपटारा सिर्फ बातचीत से हो सकता है, न कि अदालत में जो पहले ही तीन न्यायाधिकार क्षेत्रों में है। यह कहना है कॉरपोरेट वकीलों का। इन वकीलोंं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन न्यायाधिकार क्षेत्रों में समूह की विभिन्न कंपनियों का जटिल होल्डिंग ढांचा वर्षों तक कई कानूनी संघर्ष को जन्म दे सकता है।
हिंदुजा बंधुओं गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा ने वीनू हिंदुजा से बातचीत शुरू करने का कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन भारत के अग्रणी वकीलों ने कहा कि मध्यस्थता से दोनों पक्षकारों को मदद मिलेगी क्योंकि चारो भाइयों की तरफ से हस्ताक्षरित पत्र अन्य कानूनी दस्तावेजों से ऊपर नहीं हो सकता और एसपी हिंदुजा की पंजीकृत वसीयत की वैधता को चुनौती नहीं दे सकता।
ए फिरोज ऐंड कंपनी बनाम सीआईटी बॉम्बे के फैसले में बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है, किसी कागज पर लिखे कुछ निश्चित अधिकार व दायित्व स्वत: ही किसी व्यक्ति के अधिकार व दायित्व नहीं हो जाते। वरिष्ठ वकील राजीव बंसल ने कहा, पत्र पर हालांकि चारों भाइयों के हस्ताक्षर हैं, लेकिन यह कानूनी तौर पर लागू कराए जाने योग्य दस्तावेज नहीं हो सकता।
ब्रिटिश न्यायालय में तीनों हिंदुजा बंधु जुलाई 2014 में चारों भाइयों की तरफ से हस्ताक्षरित पत्र पर निर्भर हैं, जिसमें कहा गया है कि भाई एक दूसरे को निष्पादक नियुक्त कर सकते हैं और किसी एक भाई के नाम वाली परिसंपत्ति चारों भाइयों की होगी। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि जीपी, पीपी और एपी क्रियान्वयन के लिए सभी कदम उठाने के लिए अधिकृत हैं। ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने हालांकि जुलाई 2014 के पत्र को खारिज कर दिया और बीमार एसपी
हिंदुजा की बेटी वीनू को लिटिगेंट फ्रेंड नियुक्त कर दिया।
वकीलों ने कहा कि विविध कारोबार वाले हिंदुजा समूह का मुख्यालय लंदन में है और विवाद 2 जुलाई, 2014 को लिखे पत्र की वैधता को लेकर है। बंसल ने कहा, अगर इस पत्र में लिखी बातों को सही मान लिया जाता है तो भी यह तभी प्रभावी होगा जब किसी एक भाई की मृत्यु हो जाएगी। लेकिन भारतीय कंपनी अधिनियम 2013 या 1956 के तहत पंजीकृत कंपनियों से संबंधित विवाद के मामले में इसे भारतीय अदालतें ही लागू करा ससकती हैं। इसकी जानकारी भी नहीं है कि पत्र पर कहां हस्ताक्षर हुए और इसमें जिक्र नहीं है कि हिंदुजा बंधुओं के आवास कहां थे ताकि पता चल पाए कि इस मामले में किस अदालत का न्यायाधिकार क्षेत्र होगा। एसपी व जीपी ब्रिटिश नागरिक हैं, वहीं पीपी मोनाको के और एपी भारतीय नागरिक हैं।
वरिष्ठ कॉरपोरेट वकील एच पी रनीना ने कहा, हिंदू अविभाजित परिवार की अवधारणा मिथक साबित हो रही है क्योंकि कारोबारी परिवारों के बीच परिसंपत्तियों को लेकर विवाद हो रहा है। उन्होंने कहा, उत्तराधिकार की योजना स्पष्ट होनी चाहिए और जितनी जल्दी संपत्तियों का विभाजन हो जाए, उतना ही बेहतर होता है। लंबी कानूनी लड़ाई से फायदा सिर्फ और सिर्फ वकीलों को होगा।
कई कानूनी याचिका
अपनी मां और बहन के साथ वीनू हिंदुजा, एसपी हिंदुजा की संपत्तियों पर नियंत्रण चाहती है और ब्रिटिश अदालतोंं के अलावा उन्होंने जर्सी और स्विटजरलैंड की अदालतों का भी रुख किया है ताकि एसपी की परिसंपत्तियों का मालिकाना हक मिल जाए। ब्रिटिश अदालत के आदेश में वीनू हिंदुजा की तरफ से दाखिल अन्य मुकदमे का संदर्भ दिया गया है।

First Published - June 26, 2020 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट