facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

मैदान से बाहर शुरू हुई आईपीएल की टक्कर

Last Updated- December 10, 2022 | 11:21 PM IST

दो महीने पहले कॉलेज की परीक्षा पूरी कर 19 वर्षीया संयुक्ता सुरेंद्र अपनी छुट्टियों को लेकर खासी उत्साहित थीं।
उन्होंने छुट्टियों में मजे करने के लिए कॉफी शॉप, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसी जगहों की एक लंबी फेहरिस्त बना रखी थी। लेकिन आज वह दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए अपना सामान बांध रही हैं। वह शाहरुख खान की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर में से एक हैं।
संयुक्ता ने एनडीटीवी इमेजिन पर आने वाले शो नाइट्स ऐंड एंजिल्स में हिस्सा लिया था, जहां किंग खान की आईपीएल टीम के लिए चीयरलीडरों को चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘एक महीने के लिए हमार शेडयूल काफी कड़ा था, जिसमें हमने शयामक डावर ने ट्रेनिंग ली और शो के लिए कई-कई घंटे शूटिंग की है।’
उन्हीं की एक साथी संयुक्ता हीरू का कहना है, ‘ये बढ़िया छुट्टियां हैं, जिनका खर्च हम नहीं उठा रहे। बेशक इसमें काफी मेहनत होगी, लेकिन मैं तो खूब मजा करूंगी।’ एक प्रमुख निजी विमानन कंपनी में विमान परिचायिका रह चुकीं, संयुक्ता हीरू का कहना है कि जगह में बदलाव के कारण वह थोड़ा उदास भी हैं।
वे बताती हैं, ‘भारत में यह एक बढ़िया विचार है और पिछले साल आईपीएल में हुई घटनाओं की वजह से काफी बुरा भी लग रहा है। लेकिन अपनी टीम को चीयर करने के लिए हमें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।’
जया आनंद भी दक्षिण अफ्रीका की अपनी सैर को लेकर काफी खुश हैं। जया जयपुर में छात्रा हैं और हाल ही में उन्हें एक वेबसाइट प्रतियोगिता के जरिये राजस्थान रॉयल्स दीवा का खिताब हासिल हुआ है। वे कहती हैं, ‘मैं राजस्थान रॉयल्स टीम का चेहरा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शिल्पा शेट्टी से खुद कभी नहीं मिली, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मेरे प्रोफाइल और चयन से खुश होंगी।’
जया आनंद भारत में टीम से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रमोशन का हिस्सा बनेंगी। राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख (कारोबारी विकास) उत्कर्ष सिंह ने माना है, ‘अगर हम पिछले साल के अपने प्रदर्शन को दोहरा सकें और एक बार फिर विजेता के रूप में उभरें तो हम निश्चित रूप से जया को दक्षिण अफ्रीका ले जाएंगे, जहां वह टीम को चीयर करेंगी।’
आईपीएल के एक दिन पहले पूरे देशभर में टीम की एक और डीवीडी रिलीज होगी। इसके साथ ही टीम के एजेंडा में नाशुआ कैपे कोबरास टीम के साथ रणनीति गठजोड़ भी शामिल है। इस टीम के साथ राजस्थान रॉयल्स वॉर्म-अप दोस्ताना मैच खेलेगी और इस मैच को भी भारत में प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय ब्रांडों के साथ भी राजस्थान रॉयल्स को जोहान्सबर्ग में प्रमोट करने के लिए गठजोड़ कर रही है।
सिंह बताते हैं, ‘राजस्थान रॉयल्स के साथ समय बिताने के लिए टीम के प्रशंसकों में से किसी एक को मौका मिलेगा।’ आईपीएल की यह पूरी कवायद खासतौर पर कुछ लोगों को टीमों के खिलाड़ियों से मिलने का मौका देना, विज्ञापन की दुनिया से लेखन की दुनिया में कदम रखने वाली अनुजा चौहान के पहले उपन्यास ‘द जोया फैक्टर’ की याद दिलाता है।
इस उपन्यास में दिल्ली के करोल बाग की लड़की को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘लक्की मास्कॉट’ बनने का मौका मिलता है। लक्की मास्कॉट की ही तरह इस बार रेडियो स्टेशन फीवर 104 की ओर से चुने गए राघव, नीहारिका और उत्कर्ष को भी दिल्ली डेयरडेविल्स का सम्मान कर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना करने का मौका मिला।
सच तो यह है कि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए एक्सक्लुसिव पार्टनर होने के साथ फीवर एफएम को अपने श्रोताओं के लिए टीम के खिलाड़ियों से जुड़ी गतिविधियों को पहुंचाने का मौका मिल गया।
 फीवर एफएम की राष्ट्रीय मार्केटिंग एवं प्रमोशन प्रमुख गौरी सत्यमूर्ति कापरे का कहना है, ‘सोमवार सुबह, हमारे ब्रेकफास्ट शो में हमारे आरजे श्रोताओं को टीम के खिलाड़ियों की गतिविधियों की लगातार जानकारी देंगे। वे एक वाहन में घूमेंगे और दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर मौजूद होंगे, जहां कुछ श्रोताओं को अपने पसंदीदा क्रिकेट के सितारों को घर ले जाने का मौका मिलोग।’
इसी के साथ कापरे ने यह भी बताया कि 11 लोगों को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले कुछ मैचों में शरीक होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एक प्रतियागिता के जरिये एक विजेता को हीरो होंडा बाइक भी मिलेगी, जिस पर टीम के खिलाड़ियों के दस्तखत होंगे।
सोनी टीवी चैनल पर फिलहाल कॉमेडी 20:20 शो तो चल ही रहा है साथ ही आईपीएल 2009 के अधिकारिक प्रसारणकर्ता के रूप में सेट मैक्स ने कई चैनलों पर पहले ही एक देश, एक जुनून नाम से अभियान भी शुरू किया हुआ है। मैक्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) गौरव सेठ का कहना है, ‘जल्द ही हम एक दिलचस्प प्रतियोगिता भी शुरू करने वाले हैं।’
रेडियो चैनल भी आईपीएल के रोमांच को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। रेडियो मिर्ची के प्रमुख प्रोग्रामिंग अधिकारी तपस सेन का कहना है, ‘हम एक आदमी को दक्षिण अफ्रीका भेजेंगे और वह हमें लॉकर-रूम की पूरी बातचीत बताएगा।’
उनसे पूछने पर की क्या यह मुश्किल नहीं है, वह कहते हैं, ‘हां, लेकिन यही तो दिलचस्प होगा। एक विजेता दक्षिण अफ्रीका जाएगा और मैचों का मजा लेने के दौरान, वह हमें वैसी सारी खबरें देगा, जिन पर कैमरे की भी नजर नहीं पड़ पाती।’

First Published - April 6, 2009 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट