facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लैपटॉप की नई खेप

Last Updated- December 11, 2022 | 4:40 AM IST

एचसीएल लीपटॉप टी39
मशीन के आधार का तापमान हमेशा नियंत्रण में रखने के लिहाज एचसीएल की लीपटॉप सीरीज 39 काफी खास है।
लीपटॉप सीरीज 39 की खासियत है कि वह स्लीप मोड में 1.7 वॉट और स्टैंड-बाई मोड में 1 वॉट से भी कम बिजली की खपत करती है। इसमें इंटेल कोर 2 डयूओ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो सेट्रिनो 2 टेक्नोलॉजी से लैस है।
इस प्रोसेसर से जहां काम की गति बढ़ जाती है वहीं बिजली की खपत कम होती है और बैटरी अधिक समय तक चलाने में मदद मिलती है। इसका वजह 2.5 किलोग्राम है और इसमें मल्टीमीडिया फीचर जैसे कि डयूअल लेयर डीवीडी ड्राइव और 14 इंच की स्क्रीन है।
एचसीएल में ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटु 8.10 है, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से एक दम आगे निकल गया है। समीक्षा के दौरान टी39 जिसमें विंडोज विस्टा का इस्तेमाल किया गया, उसके लिए बूट में 56 सेकंड का वक्त लगा, जबकि उबंटु 8.10 से लैस सिस्टम में समय घटकर 50 सेकंड हो गया।
उबंटु 8.10 के साथ टी39 तब और भी तेज महसूस होता है, जब आप एक एप्लीकेशन से दूसरी एप्लीकेशन में जाते हैं। यह 4 जीबी डीडीआर2 रैम और 320 जीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ आता है। सेंट्रिनो मॉडल की कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है और सेंट्रिनो2 शृंखला के लिए कीमत 42,990 रुपये है।
खूबियां
बैटरी का अतिरिक्त जीवन
ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद गर्म नहीं हो जाता
खामियां
अधिक वजन के कारण लाने-ले जाने में मुश्किल होना
मल्टीमीडिया फीचर की कमी
डेल एडैमो
ऐपल मैकबुक और एचपी के वूडू के बाद वर्ष 2009 के लिए सबसे आकर्षिक लैपटॉप में डेल एडैमो ने हाल ही में अपनी जगह बना ली है।
लेकिन मैकबुक एयर से एक कदम आगे निकल कर डेल एडैमों ने 4 जीबी रैम की पेशकश दी है, जबकि मैकबुक के सभी वर्जन में ने सिर्फ 2 जीबी रैम की सुविधा है। इसमें 13.4 इंच लेड स्क्रीन है।
एडैमो में एथर्नेट पोर्ट के अलावा 3 यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं, जबकि मैकबुक एथर्नेट पोर्ट के लिहाज से एडैमो से पीछे है। एडैमों में ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव की कमी है, जिसकी वजह से ग्राहकों को एक एक्सटर्नल यूनिट लेनी होगी।
माइक्रोसॉफ्ट के भारी विस्टा ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस डेल एडैमो का बूट प्रदर्शन भी काफी बढ़िया है जिसका कोई मुकाबला नहीं है। 4 जीबी रैम के साथ एडैमो 1,50,000 रुपये (पर्ल रंग) में और 2 जीबी रैम के साथ यह मॉडल 1,20,000 रुपये में उपलब्ध है।
खूबियां
बेहतरीन डिजाइन और लुक्स
रंग चुनने का विकल्प
खामियां
सीडी ड्राइव की कमी
इसमें मिलने वाले फीचर्स के लिहाज से महंगा
लेनोवो आइडियापैड
लेनोवो आइडियापैड वाई650 लेनोवो के आम लैपटॉप से काफी जुदा है। इससे पहला लेपटॉप जहां चमक-धमक लिए था, वहीं खूबसूरत दिखने वाली यह आइडियापैड नोटबुक काफी पतली है।
16 इंच की स्क्रीन वाली इस नोटबुक में ब्लू-रे प्लेयर की कमी ग्राहकों को जरूर खलेगी, लेकिन इसमें 1080 पी स्क्रीन विकल्प मौजूद है। मल्टी-टच टचपैड के लिहाज से अधिक जगह मुहैया कराने के लिए कीबोर्ड का आकार छोटा किया गया है। इस बात से यह नहीं कहा जा सकता कि कीबोर्ड का छोटा होना एक खामी है, क्योंकि इसमें हथेलियां रखने के लिए और टचपैड के लिए अधिक जगह है।
इसमें इंटेल कोर 2 डयूओ पी8700 प्रोसेसर और एनवीआईडीआईए जीफोर्स जी 105 एम ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसका ग्राफिक कार्ड डेल स्टुडियो एक्सपीएस 16 सरीखी दूसरी मल्टीमीडिया नोटबुक के लिहाज से थोड़ा कम आकर्षक लगता है। हमारे परीक्षण के दौरान इसकी बैटरी सिर्फ 2.5 घंटे तक ही चल पाई, जिसकी वजह से थोड़ी निराशा जरूर हुई।
इसमें वेरीफेस फेशियल रिकॉगनिशन टेक्नोलॉजी सरीखे फीचर शामिल हैं, जो इसमें लगे वेबकैम की मदद से ग्राहक के चेहरे की तस्वीर को अपनी मेमोरी में सुरक्षित कर लेता है। इस फीचर की मदद से आपको लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती। इसके साथ इसके टॉप में एक टच स्लाइडर भी दिया गया है, जिसमें ईजी कैप्चर, रेडी कनेक्ट, वेरीफेस और वनकी सरीखे फंक्शंस मौजूद है। इसकी कीमत 1,03,3990 रुपये है।
खूबियां
16 इंच मॉडल के लिहाज से वजन काफी कम और पतला
आकर्षक फीचर
खामियां
स्क्रीन रेजोल्यूशन के लिहाज से कमतर
बैटरी का जीवन कम है

First Published - May 1, 2009 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट