डिजीटल पेयमेंट के आ जाने से आज के समय में लोन लेना बहुत आसान हो गया है। छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए लोग बैंक से कर्ज ले लेते हैं। पर क्या आपको पता है कि लोन भी गुड और बैड होते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको आम भाषा में समझाएंगे की गुड और बैड लोन क्या होते हैं और इन्में क्या अंतर होता है?
क्या होता है गुड लोन (Good Loan)?
वह लोन जिससे नेटवर्थ में इजाफा हो वह गुड लोन होता है। इसके जरिए आप एसेट भी जेनेरेट कर सकते है। साथ ही इस लोन को लेने से आपके करियर में, संपत्ति मे भी इजाफा देखने को मिलता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, गुड लोन में रिटर्न की दर, कर्ज की ब्याज दर से ज्यादा होती है।
जानिए गुड लोन में क्या आता है?
होम लोन
एजुकेशन लोन
बिजनेस लोन
जानिए क्या होता है बैड लोन (Bad loan)?
वह लोन जिसमें कर्ज और उस पर लगने वाले ब्याज के अलावा भी पैसे चुकाने पड़े। इस लोन में लोनदाता और कर्ज लेने वाले को भी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। अगर आप लोन का भुगतान नहीं कर पाते तो आपको आगे लोन मिलना भी मुश्किल हो सकता है। साथ ही बैड लोन की ब्याज दरें भी ज्यादा होती हैं।
कौन से होते हैं बैड लोन
क्रेडिट कार्ड पर लोन
कन्ज्यूमेबल लोन
ऑटो लोन
पर्सनल लोन
लोन लेन से पहले ध्यान रखें ये बातें
आपको पहले ये बात मालूम होनी चाहिए कि आप कितना कर्ज ले सकते हैं। साथ ही ये कभी न भूलें की उधारी भी एक दिन चुकानी होती है।
डेट टू इनकम रेश्यो का रखें ध्यान:
अगर आप लोन लेने वाले हैं तो लोन लेते समय डेट टू इनकम रेश्यो का ध्यान रखें। ये रेश्यो 40% से ऊपर न जाने दें। क्योंकि बैंक भी बैंक कम डेट टू इनकम रेश्यो वाले को तरजीह देते हैं। अगर आपका डेट टू इनकम रेश्यो 30% से नीचे है तो ये बेहतर होता है।
अच्छे क्रेडिट स्कोर होना क्यूं है जरूरी
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना है और साथ हा ज्यादा रकम का लोन भी मिल सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह होगी की आपका लोन भी बैंक जल्दी अप्रूव कर देगा।