2 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 349 अंकों की गिरावट के साथ 9058 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ 230 रुपये पर आ गया। साथ ही एसबीआई 8 फीसदी लुढ़क कर 1119 रुपये पर आ गया। इसके अलावा स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 7-7 फीसदी कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 253 रुपये व 480 रुपये पर आ गये।
डीएलएफ, रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा स्टील के शेयरों में करीबन 6-6 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 205 रुपये, 176 रुपये व 202 रुपये पर आ गये। साथ ही बीएचईएल और रैनबैक्सी के शेयर करीबन साढ़े पांच फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1340 रुपये व 207 रुपये पर आ गये।
टीसीएस, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयरों में भी गिरावट रही, इनके शेयर करीबन 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 508 रुपये, 169 रुपये व 1095 रुपये पर आ गये, जबकि सन फार्मा 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 1128 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार में अब तक शेयरों का गिरावट की राह पर चलने का सिलसिला जारी है। अब तक कुल 2420 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1579 लुढ़के, 758 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।